मोदी के पंडाल की डिजाइन देख भड़के योगी:कहा- पूरा ढंक दिया, घुटन होगी; अफसर बोले- कल तक नहीं हो पाएगा
लखनऊ विशाल समाचार संवाददाता
सीएम योगी प्रयागराज में गुरुवार को पीएम मोदी की जनसभा का पंडाल देख नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। पूछा- अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी तो लोगों को घुटन नहीं होगी क्या? जवाब में अफसरों ने कहा- महाराज जी हैंगर लंबा लगा है। इसे अगर हटाएंगे तो कल तक भी नहीं पंडाल पूरा नहीं हो पाएगा।
अफसरों ने सीएम को बीच का रास्ता सुझाया। कहा- कुछ करते हैं…। मंच के सामने के कुछ पर्दे हटा देते हैं। बाकी स्ट्रक्चर लगा रहेगा। इस पर योगी ने कहा- हां, जरूरी है।
मोदी महाकुंभ की तैयारियों के बीच शुक्रवार यानी कल प्रयागराज आ रहे हैं। उनके प्रोग्राम की तैयारियों को देखने के लिए सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। यह सीएम का 15 दिन में तीसरा प्रयागराज दौरा था। Q
PM मोदी के पंडाल की डिजाइन देख भड़के योगी:कहा- पूरा ढंक दिया, घुटन होगी; अफसर बोले- कल तक नहीं हो पाएगा
प्रयागराज में सीएम योगी ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को परखा।
प्रयागराज में सीएम योगी ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को परखा।
सीएम योगी प्रयागराज में गुरुवार को पीएम मोदी की जनसभा का पंडाल देख नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। पूछा- अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी तो लोगों को घुटन नहीं होगी क्या? जवाब में अफसरों ने कहा- महाराज जी हैंगर लंबा लगा है। इसे अगर हटाएंगे तो कल तक भी नहीं पंडाल पूरा नहीं हो पाएगा।
अफसरों ने सीएम को बीच का रास्ता सुझाया। कहा- कुछ करते हैं…। मंच के सामने के कुछ पर्दे हटा देते हैं। बाकी स्ट्रक्चर लगा रहेगा। इस पर योगी ने कहा- हां, जरूरी है।
मोदी महाकुंभ की तैयारियों के बीच शुक्रवार यानी कल प्रयागराज आ रहे हैं। उनके प्रोग्राम की तैयारियों को देखने के लिए सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। यह सीएम का 15 दिन में तीसरा प्रयागराज दौरा था।
पीएम मोदी किला घाट पर गंगा की पूजा करेंगे, उस जगह योगी ने तैयारियां देखी। फोटो क्लिक कराई। –
पीएम मोदी किला घाट पर गंगा की पूजा करेंगे, उस जगह योगी ने तैयारियां देखी। फोटो क्लिक कराई।
मंच के सामने 10 फीट का पंडाल खुला रखते गुरुवार दोपहर सबसे पहले योगी संगम नोज पहुंचे। यहां गंगाजल का आचमन किया, फिर महाकुंभ में मोदी की जनसभा स्थल पहुंचे। मंच को देखा। अफसरों ने सीएम को बताया कि पंडाल में 15 हजार लोगों के बैठने की जगह है। पंडाल में 40 ब्लॉक बनाए गए हैं।
इस दौरान सीएम ने अफसरों से कहा- मंच को अलग बनाते या फिर पब्लिक के लिए अलग पंडाल कर देते। मंच के सामने 10 फीट का स्पेस खुला रखना चाहिए, इससे वेंटिलेशन बना रहेगा। क्या पर्दे से पूरा कवर करने की जरूरत है?
इस पर अफसरों ने कहा- महाराज जी बगल से पर्दे खोल देते हैं। योगी ने कहा- बगल से खोलने पर उतना वेंटिलेशन नहीं बनेगा, जितना ऊपर खुला रखने से।
सप्त ऋषि की मूर्ति के साथ योगी ने फोटो क्लिक कराई जनसभा स्थल से सीएम महाकुंभ के सेक्टर-1 में बने केंद्रीय अस्पताल पहुंचे। यहां अफसरों से अस्पताल के बारे में जाना। इसके बाद अक्षय वट की परिक्रमा की। सप्त ऋषि की मूर्ति के साथ फोटो क्लिक कराई, फिर हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया। योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, केंद्रीय मंत्री नंदी गोपाल गुप्ता नंदी भी रहे।