पूणेशिक्षण

ग्योथं – इन्स्टिट्युट मॅक्स म्यूलर भवन, पुणे और एमईएस सिनियर कॉलेज पुणे की ओर से आयोजित जर्मन नाट्य प्रतियोगिता को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

ग्योथं – इन्स्टिट्युट मॅक्स म्यूलर भवन, पुणे और एमईएस सिनियर कॉलेज पुणे की ओर से आयोजित जर्मन नाट्य प्रतियोगिता को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

 

पुणे : ग्योथं – इन्स्टिट्युट मॅक्स म्यूलर भवन, पुणे और एमईएस सिनियर कॉलेज पुणे की ओर से हालही में एमईएस सभागृह,कोथरूड यहाँ पर जर्मन नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में पुणे, कोल्हापूर और आष्टा से 9 स्कूल्स और 3 कॉलेजेस के साथ कुल 150 छात्रों ने सहभाग लिया. प्रतियोगिता का विषय शाश्वतता और वैविध्यता यह था.

 

इस प्रतियोगिता में शालेय गट में सूस के ध्रुव इंग्लिश मिडियम स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया. इसके साथ सिटी प्राईड स्कुल,निगडी और एसपीएम पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कुल इन्होने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.क्लेअरमाँट इंटरनॅशनल स्कुल,आष्टा को उत्तेजनार्थ पुरस्कार दिया गया.

 

महाविद्यालयीन गट में सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के जर्मन भाषा विभाग ने पहला स्थान प्राप्त किया.

 

ग्योथं – इन्स्टिट्युट मॅक्स म्यूलर भवन पुणे के उपसंचालक व भाषा विभाग प्रमुख अलिसिया पॅद्रोस,एमईएस सिनियर कॉलेज की उपप्राचार्य डॉ.पूनम राऊत और एमईएस सिनियर कॉलेज के बीबीए – आयबी विभाग प्रमुख डॉ.सुरेखा वैद्य के हाथों से विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये गये.परीक्षक मंडल में ग्योथं – इन्स्टिट्युट मॅक्स म्यूलर भवन पुणे के शिवप्रसाद जोशी और संयोगिता पेंडसे इनका समावेश था.

 

युवा विद्यार्थियों की टीम ने संकल्पनाओं की विविध प्रस्तुति में सर्जनशीलता,आत्मविश्वास और भाषा कौशल दिखाया.

 

ग्योथं – इन्स्टिट्युट मॅक्स म्यूलर भवन, पुणे और एमईएस सिनियर कॉलेज के बीच समन्वय एवं सहयोग इसके साथ एमईएस सिनियर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.रविंद्र वैद्य और ग्योथं – इन्स्टिट्युट के शिक्षण सेवा विभाग की प्रकल्प व्यवस्थापक वैशाली दाबके इनके मार्गदर्शन में यह उपक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

वैशाली दाबके इन्होने आभार प्रदर्शन किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button