जमुना क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज ग्राउंड में नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ – 2025 में आस्था, स्वच्छता, दिव्यता और मानवता का संगम ‘विश्व की सबसे बड़ी 55,000ft. की रंगोली’ कार्यक्रम के शुभारंभ हुआ
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
“मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर” की परिकल्पना को पूरा करते हुए आज जमुना क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज ग्राउंड में नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ – 2025 में आस्था, स्वच्छता, दिव्यता और मानवता का संगम ‘विश्व की सबसे बड़ी 55,000ft. की रंगोली’ कार्यक्रम के शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली , पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के निगम के पार्षद गण, महानगर भाजपा के पदाधिकारी गणों के साथ नगर निगम के सभी अधिकारियों सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
प्रयागराज के जन – जन से अपील है की वैश्विक स्तर के इस आयोजन में अपनी सहभागिता देकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
आओ चलें महाकुम्भ!