जनपद सिंचाई बंधु” की माह दिसम्बर 2024 की बैठक द्वितीय मंगलवार दिनांक 10.12.2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार इटावा प्रखण्ड के प्रांगण मे
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: अधिशासी अभियन्ता एवं सदस्य सचिव जनपद सिचाई बंधु, ने अवगत कराया कि शासनादेश संख्या- 126 /2017 /182आई०एम० /17-27-सिं०-4-171(डब्ल्यू) / 16 दिनांक 21 जून 2017 के क्रम मे “जनपद सिंचाई बंधु” की माह दिसम्बर 2024 की बैठक द्वितीय मंगलवार दिनांक 10.12.2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार इटावा प्रखण्ड के प्रांगण मे स्थित नवीन प्रशासनिक भवन के मीटिंग हाल मे कृषकों की उपस्थिति में आयोजित की जायेगी जिसकी अध्यक्षता शासन द्वारा मनोनीत उपाध्यक्ष मा० अशोक दीक्षित जी, द्वारा की जायेगी। 01. नहरों की सिल्ट सफाई का विवरण एवं विचार-विमर्श। 02. नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुंचाने की समस्या। 03. राजकीय नलकूपो के संचालन संबंधी समस्याएं। 04. राजकीय नलकूपो की बंदी की समीक्षा। 05. सिंचाई शुल्क निर्धारण संबंधी समस्याएं। 06. कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण। 07. माननीय सिंचाई मंत्री जी द्वारा निर्देशित कार्य। 08. माननीय अध्यक्ष जी की अनुमति से अन्य बिंदु।