युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 76वें पी०आर०डी० स्थापना दिवस जनपद स्तर पर दिनांक-11-12-2024 को एकलव्य युवा केन्द्र, रतननगर, इटावा के प्रांगण में मनाया गया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता (एम०एस०तोमर) जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने अवगत कराया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 76वें पी०आर०डी० स्थापना दिवस जनपद स्तर पर दिनांक-11-12-2024 को एकलव्य युवा केन्द्र, रतननगर, इटावा के प्रांगण में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री राकेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी, इटावा द्वारा स्थापना दिवस की परेड की सलामी लेते हुए विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की श्री एम०एस० तोमर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का बुके एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन श्री धीरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, जसवन्तनगर द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ सहायक युवा कल्याण विभाग, इटावा श्री विकास कुमार, कार्यकम प्रभारी/क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, बढपुरा तथा श्री धीरज यादव एवं श्री अतुल कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों, श्री लालजीप्रसाद दुवे, सेवा निवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया गया कार्यकम में टोली नम्बर-तृतीय द्वारा परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रस्साकसी में टोली नम्बर-द्वितीय द्वारा प्रथम प्राप्त किया गया एवं टोली नम्बर-प्रथम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया विजेता टोलियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ पी०आर०डी० जवान श्री जितेन्द्र कुमार विकास खण्ड-भरथना रहें।