
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।शांतिपूर्ण एवं कदाचाररहित परीक्षा संचालन के मद्देनजर हर स्तर पर माकूल प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की
प्रतिनियुक्ति की गई थी। नियंत्रण कक्ष द्वारा भी सतत निगरानी रखी जा रही थी।स्वयं जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी लगातार भ्रमणशील रहे।डीएम और एसपी के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों यथा:– कमला बालिका उच्च विद्यालय एवं एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जाते रहे। 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज एकल पाली में 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक 22 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई।