MaharashtraPuneपूणेराजनीति

बहुजन समाज पार्टी द्वारा पुणे जिलाधिकारी कार्यालय पर बेधडक आंदोलन

बहुजन समाज पार्टी द्वारा पुणे जिलाधिकारी कार्यालय पर बेधडक आंदोलन

पुणे(वि.स. प्रतिनिधी) बहुजन समाज पार्टी की ओर से पुणे के जिला कलेक्टर कार्यालय पर एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना आंदोलन आयोजित किया गया था। इसके बाद पुणे जिला कलेक्टर को बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हुलगेश चलवादी , महाराष्ट्र सचिव सुदीप गायकवाड़ ने जिला कलेक्टर को मांगों का निवेदन दिया गया।और जिलाधिकारी व विभागीय आयुक्त
के मार्फत भारत के महामहिम रामनाथ कोविंद को निवेदन भेजा जाएगा।
निवेदन में कहा गया है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण बनाए रखा जाए, मराठा समुदाय को ओबीसी आरक्षण को प्रभावित किए बिना आरक्षण दिया जाए और उनका राजनीतिक आरक्षण बहाल किया जाए, किसानों के सामान की गारंटी दी जाए, घरेलू गैस और खाद्य तेल की कीमतों की गारंटी दी जाए. साथ ही बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए, कोरोना के कारण बिजली के सभी बिल माफ करने, कोविड से मरने वालों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने,के लिए 1 से 10 गुंठा के प्लॉट खरीदने और बेचने के लिए का कार्य शुरू किया जाय। जिससे गरीबों की समस्या हल हो ।और
राज्य में 100 / प्रोफेसरों की भर्ती की जाय। उस अवसर पर ब.स.पार्टी महाराष्ट्र

राज्य सचिव भाऊसाहेब शिंदे, राहुल ओव्हळ, बापू कुदाळे कालूराम चौधरी, अरुण गायकवाड़, सूरज गायकवाड़, अशोक गायकवाड़, रमेश गायकवाड़, नीलेश वाघमारे, प्रवीण थोरात, सागर खांडे मेहमूद जकाते, सुरेश गायकवाड़, विशाल सोनवणे, देवगण शिंदे, सुनील चव्हाण, अविनाश जगताप, दिनेश सासाने, मच्छिंद्र डेंगळे, विशाल घोरपड़े, रमाकांत खांडे,राज फय्याज ,गणेश खंदारे,मिलींद भोसले,कन्हैया जैस्वार,राजेंद्र पवार ,सुधाकर रामफुले,विजय मिसळे,इंगळे, राहुल मदने,रामलिंग सोनवणे,दशरथ भोसले व जिला एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संखया में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button