Uncategorized

सगरा गांव के हर घर को मिलेगा नल के माध्यम से शुद्ध पानी – विधानसभा अध्यक्ष 38.75 लाख रूपये की लागत से बननेे वाली नलजल योजना का विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

सगरा गांव के हर घर को मिलेगा नल के माध्यम से शुद्ध पानी – विधानसभा अध्यक्ष
38.75 लाख रूपये की लागत से बननेे वाली नलजल योजना का विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

रीवा (मध्यप्रदेश ):जल शक्ति मंत्रालय अन्तर्गत जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 38.75 लाख रूपये की लागत से बनाई जाने वाली नलजल योजना का विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने भूमिपूजन किया। इस योजना के द्वारा देवलाताब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सगरा के घरों में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा। 
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री गौतम ने कहा कि इस योजना के तहत सगरा के 215 घरों में शुद्ध पानी नल के द्वारा पहुंचेगा इसके अतिरिक्त जो घर छूट गये होंगे उनमें भी पानी पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर प्रत्येक गांव को मुख्यमार्ग से जोड़ा जायेगा इसके अतिरिक्त अन्य सभी विकासोन्मुखी व हितग्राही मूलक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि पटपरा से शुकुलगवां मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ा जायेगा। श्री गौतम ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य किया जायेगा। 
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना प्रारंभ की गयी जिससे गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लागू की गयी आवास योजना से गांव-गांव में कच्चे घरों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देकर पक्का बनाया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई सुविधाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास होगा तथा शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का भी कार्य किया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सगरा विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि सगरा में 38.75 लाख रूपये से 4 कि.मी. पाइप लाइन डालकर नलकूप खनन करते हुए 215 घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सुरेन्द्र सिंह चंदेल ने दिया। इस अवसर पर शिवपूजन शुक्ला, सुरेन्द्र मिश्रा, प्रसून द्विवेदी, वीरेन्द्र गुप्ता, सुनील अग्निहोत्री, संजय सोनी, सरपंच भैयालाल विश्वकर्मा सहित अधीक्षण यंत्री शरद सिंह एवं विभागीय अधिकारी व संविदाकार शिवेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित

रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button