जिले में आज लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम तथा दूसरी डोज
जिले में आज कोविशील्ड वैक्सीन के 25 हजार टीके लगाये जायेंगे
रीवा ( मध्यप्रदेश):कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत 14 जुलाई को जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण किया जायेगा। निर्धारित केन्द्रों में 18 साल से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम तथा दूसरी डोज लगायी जायेगी। रीवा नगर निगम क्षेत्र के 25 टीकाकरण केन्द्रों में 10 हजार टीके लगाये जायेंगे। पूरे जिले में 14 जुलाई को कोविशील्ड वैक्सीन के 25 हजार टीके लगाये जायेंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रीवा नगर निगम क्षेत्र में 10 हजार, गोविंदगढ़, हनुमना, मनगवां, नईगढ़ी, गुढ़, त्योंथर, चाकघाट तथा डभौरा नगर पंचायतों में पांच-पांच सौ टीके लगाये जायेंगे। नगर पंचायत सिरमौर में तथा नगर पंचायत सेमरिया में आठ-आठ सौ और मऊगंज नगर पंचायत में 900 टीके लगाये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में गंगेव, नईगढ़ी, हनुमना तथा त्योंथर में कोविशील्ड के दो-दो हजार टीके लगाये जायेंगे। प्रथम तथा दूसरे डोज के पात्र व्यक्ति टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टोकन प्राप्त करके कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगवा सकते हैं।