
दिनभर कमरे में घुसी रहती थी दुल्हन, ननद ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खुला रह गया मुंह
दिल्ली के मंगोलपुर की रहने वाली बबली की शादी बागपत के बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में हेड कांस्टेबल कपिल से हुई थी. कपिल फिलहाल हाथरस में तैनात है. नई नवेली दुल्हन बनी बबली ससुराल में ज्यादातर समय रूम में ही घुसी रहती थी. बुधवार शाम जब ननद उसके रूम में पहुंची तो सामने का मंजर देख चीख उठी. आइये जानते हैं पूरा मामला…
बागपत. बागपत में सिपाही की नई नवेली पत्नी बबली का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बबली की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. शादी के बाद से ही वह टेंशन में रहती थी और दिन-दिनभर कमरे में बंद रहती थी. बुधवार शाम जब ननद उसके कमरे में पहुंची तो बबली का शव देखकर चीख पड़ी. शव के पास से एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमें शेयर मार्केट में लॉस होने का जिक्र मिला. नोट में लिखा था कि उसने एक निवेशक के 13 लख रुपये लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे. 6 लाख तो उसने वापस लौटा दिए लेकिन 7 लाख का नुकसान हो गया.
निवेशक उस पर पैसे वापस देने का दबाव बना रहा था. उसी से परेशान होकर विवाहित ने जिंदगी की डोर तोड़ ली. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के राजपुर खामपुर गांव में सामने आई है.