जिले भर में जनकल्याण अभियान के लगाये जा रहे हैं शिविर
जनकल्याण अभियान में 20, 21 और 22 दिसंबर को लगेंगे शिविर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन भरवाकर उन्हें हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जनकल्याण अभियान के तहत 20, 21 और 22 दिसंबर को शिविर लगाये जायेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि अनुभाग रायपुर कर्चुलियान में 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत भलुहा, सिरखिनी तथा ऐतला तथा 21 दिसंबर को बरहदी, बुड़वा, बरेही में शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह 22 दिसंबर को रायपुर कर्चुलियान, खीरा तथा पटना में शिविर लगेंगे। अनुभाग हुजूर में 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत कुल्लू तथा हर्दी, 21 दिसंबर को पैपखरा 385 एवं लपटा और 22 दिसंबर को बम्हौरी तथा सांव में शिविर लगेंगे। अनुभाग जवा में 20 दिसंबर को ग्राम गोहटा तथा गाड़ा 137, 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत अंदवा और पतेरी तथा 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत खम्हरिया 34 और खारा में शिविर लगेंगे। अनुभाग मनगवां में 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत धवैया, कठेरी, 21 दिसंबर को गंगेव और सिरसा एवं 22 दिसंबर को जरहा और गोदरी 10 में शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह अनुभाग त्योंथर में ग्राम पंचायत 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत कैथी पचकठा और महुली, 21 दिसंबर को बीना कोठार और कोटराकला तथा 22 दिसंबर को मनिका और लखवार में शिविर लगाये जायेंगे। अनुभाग सिरमौर में 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत उमरी और खैरहन, 21 दिसंबर को पल्हान और डोल तथा 22 दिसंबर को मऊ और महरी में शिविर लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है।