सुशासन सप्ताह के लिए नोडल अधिकारी तैनात
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. शासन के निर्देशों के अनुसार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 20 से 22 दिसम्बर तक विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। जिला स्तर पर 23 से 25 दिसम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सुशासन सप्ताह के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। शिविरों के आयोजन तथा विभागों में समन्वय के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डॉ संजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सुशासन सप्ताह में प्रतिदिन आवेदनों के निराकरण की प्रगति तथा अन्य जानकारियाँ पोर्टल पर दर्ज करने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सुशासन सप्ताह की गतिविधियों के सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार-प्रसार के लिए प्रभारी उप संचालक उमेश तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।