ग्रामीण खेल लींग (न्च्त्ैस्) के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावा में दिनांक-23-12-2024 को सब-जूनियर, जूनियर वर्ग तथा 24-12-2024 को सीनियर वर्ग में आयोजित की जानी है
इटावा विशाल समाचार संवाददाता:
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एम0एस0 तोमर ने अवगत कराया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, इटावा द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय उ0प्र0 ग्रामीण खेल लींग (न्च्त्ैस्) के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावा में दिनांक-23-12-2024 को सब-जूनियर, जूनियर वर्ग तथा 24-12-2024 को सीनियर वर्ग में आयोजित की जानी है। खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कब्बडी, वालीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिन्टन, जूडो एवं फुटबॉल आदि विधाओं में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे तथा अपना आधार कार्ड साथ लेकर आये प्रातः 09ः00 बजे तक नियत स्थान पर पंजीकरण कराऐं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराया जाएगा जिन्होंने विकास खण्डों में आयोजित खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर पुरूस्कृत किया जाएगा तथा जो खिलाड़ी जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उनको जोन स्तरीय उ0प्र0 ग्रामीण खेल लींग (नवन्च्त्सैय) के अन्तर्गत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी कार्य0 प्रभारी के मो0नं0 9811691576 पर सम्पर्क किया जा सकता है।