शिवराजसिंह प्रतिनिधी इटावा
इटावा/ मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) संपन्न हो चुके हैं. इसी कड़ी में मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (S.P) के नेता और मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव ने बीजेपी को धमकी दी है. तेज प्रताप ने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो बीजेपी के लोग नामाकंन भी नहीं कर पाएंगे. तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि तेज प्रताप मैनपुरी में सपा के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर पंचायत चुनाव में गुंडई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो उन्हें उनकी ही भाषा मे जवाब दिया जायेगा. बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता अपना नामांकन भी नहीं कर पायेगा. तेज प्रताप ने ये भी कहा कि पंचायत चुनाव में जो कुछ हुआ है वह लोकतंत्र की हत्या है. पूर्व सांसद के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि तमाम मुद्दों को लेकर सपा बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. मैनपुरी में भी शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. तेज प्रताप यादव सपा के इसी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे
BJP ने 626 सीटों पर जमाया कब्जा
बता दें कि यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. यूपी की 825 ब्लॉकों में से भाजपा को 626 सीट मिली हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने 98 सीटों पर जीत दर्ज की है.
सीएम योगी ने कही ये बात
इससे पहले ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से 7 साल पहले इस देश को ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा दिया था. जो योजनाएं बनाईं, वो जनता तक पहुंचीं भी. प्रदेश सरकार और संगठन ने योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया. पंचायत चुनाव के परिणाम इसी का जीवंत उदाहरण हैं