कमिश्नर ने ज्ञानोदय अनुसूचित जाति छात्रावास का किया निरीक्षण
अपने कॅरियर के लिए अभी से तैयारी करें – कमिश्नर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने अनुसूचित जाति कन्या ज्ञानोदय छात्रावास का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने छात्रावास की छात्राओं के साथ संवाद करके भोजन, पानी, साफ-सफाई, पठन-पाठन व्यवस्था की जानकारी ली। कमिश्नर ने छात्रावास के किचन, स्टोर, छात्राओं के कक्ष तथा टायलेट का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने टायलेट और बाथरूम की उचित साफ-सफाई के निर्देश दिए। कमिश्नर ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा से ही विकास के सारे मार्ग प्रशस्त होते हैं। अभी आप सबने लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई की तो आपका भविष्य उज्ज्वल बनेगा। आपको जीवन में जो कुछ बनना है उसका लक्ष्य अभी निर्धारित करके उसके अनुरूप तैयारी करें। सच्ची लगन हो तो हर बड़ी सफलता प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होती। कमिश्नर से संवाद करते हुए बेटियों ने अपने कॅरियर के संबंध में चर्चा की। कमिश्नर ने कक्षा 12वीं, 6वीं तथा 10वीं में छात्राओं की दर्ज संख्या की तुलना में कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा कि परीक्षाएं नजदीक हैं इसलिए कोई भी छात्रा अवकाश पर न जाए। परीक्षा से पहले के समय का पूरा उपयोग करते हुए परीक्षाओं की तैयारी करे। निरीक्षण के समय संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, प्रभारी उपायुक्त ट्राईबल श्री पाण्डेय, अधीक्षिका तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कमिश्नर ने उपायुक्त को छात्रावास भवन में सोलर पैनल लगाने तथा छात्राओं के कक्षों में कुर्सी-टेबल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।