नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक संपन्न
रीवा अनिल सिंह संवाददाता. कमिश्नर बीएस जामोद की अध्यक्षता में नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं अपर आयुक्त श्रीमती नीतू माथूर भी उपस्थित रहे। बैठक में जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जाने वाली टंकियों के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की अनुमति प्रदान की गई। कमिश्नर ने कहा कि शासकीय अधोसंरचना निर्माण के लिये निजी भूमि से रास्ते के लिये भूमि हेतु सहमति करायें। इस दौरान संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।