सफेद बाघ शावक को लाया गया मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
. महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर में एक सफेद बाघ शावक को लाया गया है। यह शावक पाँच महीने का है। इसे अभी जू के क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया है। व्हाइट टाइगर सफारी में अभी तीन सफेद बाघ रघु, टीपू और सोनम हैं। नए सफेद बाघ के आने के बाद इनकी संख्या 4 हो गई है। सफेद बाघ शावक को गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर से लाया गया है। वहीं मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से दो मादा सांभर गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर को दिए गए हैं। यह एक्सचेंज प्रोग्राम केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिली अनुमति के बाद किया गया है। एक्सचेंज प्रोग्राम का कार्य मुख्य वन संरक्षक राजेश राय, वन मण्डलाधिकारी सतना मयंक चांदीवाल के निर्देशन एवं संचालक सूरज सिंह सेन्द्राम के नेतृत्व में किया गया। वन्य प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता, क्येरेटर रंजन सिंह परिहार, वनरक्षक लोके दुबे, अखिलेश मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा द्वारा ट्रान्लोकेशन का कार्य किया गया।