मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शहद उत्कृष्टता केंद्र का किया शिलान्यास
मधुमक्खी पालन से किसानों की आय में वृद्धि होगी
विशाल समाचार संवाददाता लखनऊ
उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र शिवगढ़, रायबरेली में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हनी (शहद उत्कृष्टता केन्द्र) का शिलान्यास किया। साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपदीय स्तरीय गोष्ठी का आयोजन हुआ।
मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि शहद उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना से रायबरेली व निकटवर्ती जनपदों के लघु सीमान्त / भूमिहीन कृषकों को मधुमक्खी पालन से जागरूक करते हुए रोजगार के साधन उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही किसानों की आय में वृद्धि करेगा। रायबरेली व निकटवर्ती जनपदों के शिक्षित बेरोजगारों को आधुनिक मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उद्यान मंत्री ने गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र वासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से अपील किया कि आप सब लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन में परिवर्तन लाएं। शहद उत्कृष्टता केन्द्र, जनपद रायबरेली की प्रगति एवं उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे जनपद के सभी कृषक लाभान्वित होगें।