लखनऊ

श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ-2025 बना सबसे स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित, अद्भुत, अलौकिक, दिव्य एवं भव्य-श्री ए0के0 शर्मा

श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ-2025 बना सबसे स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित, अद्भुत, अलौकिक, दिव्य एवं भव्य-श्री ए0के0 शर्मा

 

महाकुम्भ के लिए प्रदेश सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की श्रद्धालु कर रहे बखान कुम्भ मेला क्षेत्र में 15 हजार सफाईकर्मी, 2500 गंगासेवा दूत निरंतर कर रहे सफाई कार्य

 

लखनऊ धर्मेन्द्र कुमार वर्मा संवाददाता

 

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि महाकुम्भ-2025 पूरे देश दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए सबसे स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित, अदभुत, अलौकिक, दिव्य एवं भव्य बन चुका है। सभी श्रद्धालु प्रदेश सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं एवं बेहतर प्रबंधन का मुक्त कंठ से बखान और प्रशंसा कर रहे हैं। दुनिया इससे भारत की प्राचीन संस्कृति, परम्परा, अध्यात्म, आस्था व विश्वास के साथ आधुनिक भारत के सामर्थ्य प्रबंधकीय क्षमता और बेहतरीन व्यवस्था का भी लोहा मानेगी।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि देश दुनिया से करोड़ो श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए तीर्थराज प्रयाग पहुंच रहे हैं। लोगों की सुविधा और कुम्भ मेला क्षेत्र की सफाई, बिजली, पानी, भोजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के कार्मिक दिन रात अपने कार्यों में लगे हुए हैं। सफाई कर्मियों के अपने कार्यों के प्रति समर्पण, परिश्रम एवं लगन से कुम्भ मेला क्षेत्र, नदी घाटों, पवित्र नदियों का जल आदि स्वच्छ एवं साफ सुथरा है। जिससे श्रद्धालुओं को चारो ओर पवित्रता की अनुभूति हो रही है। महाकुम्भ स्वच्छता और सेवा का संगम बन चुका है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी हमारे ऐसे कर्मयोगी बन चुके हैं, जिससे मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के साथ स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ का संकल्प साकार हो रहा है। इसके लिए कुम्भ मेला क्षेत्र में 15 हजार सफाईकर्मी और 2500 गंगासेवा दूतों की सेवा स्वच्छता कार्यों के लिए ली जा रही है, जिनका कार्य बहुत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि देश विदेश से त्रिवेणी में स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं ने कुम्भ क्षेत्र के वातावरण में बहुत ही शांति, सकून और दिव्यता की अनुभूति की है, जिसकी वे सभी मुक्त कंठ से चारो ओर प्रशंसा कर रहे हैं।

नगर विकास मंत्री ने स्वच्छता कार्यों में लगे सभी सफाई मित्रों एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर रहे कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि हम सब मिलकर इस बार के महाकुम्भ में आये इस अनुभव को अंत समय तक बनाये रखना है, इसके लिए सभी कार्मिकों को अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन निष्ठा व लगन से करना है, जिससे भारत के सांस्कृतिक, अध्यात्मिक व आस्था के साथ आधुनिकता का वैभव पूरी दुनिया में प्रचंड रूप से फैले।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के शुभारंभ में पौष पूर्णिमा के दिन 02 करोड़ और मकर संक्रांति को 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। इस अवसर पर देश विदेश से श्रद्धालु महाकुंभ में पुण्य प्राप्त करने के लिए पहुंचे रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए इस बार का कुंभ अद्वितीय एवं अविस्मरणीय यादगार बन रहा है। उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र की सफाई, प्रकाश व अन्य व्यवस्था उच्चतम स्तर पर होने की प्रशंसा की है।

श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि महाकुंभ 2025 में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेला क्षेत्र में 1.50 लाख टॉयलेट बनाए गए हैं। हजारों पीने के पानी के नल के साथ पानी के लिए 250 एटीएम भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को स्नान करने में असुविधा न हो, इसके लिए 09 नदी घाट और महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। श्रद्धालुओ, तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए पर्याप्त शेल्टर होम्स के साथ भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार के कुंभ में साफ़ सफ़ाई और पवित्र नदियों की सफ़ाई के लिए मैनपॉवर के साथ आधुनिक तकनीकी और मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है। नगर विकास मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और दुकानदारों से भी मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने के अपील की है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button