राष्ट्रीय

कोका-कोला इंडिया साउथवेस्‍ट एशिया ने डेसमंड निखिल डि’सूज़ा को कस्‍टमर एंड कमर्शियल लीडरशिप का नया वाइस-प्रेसिडेंट बनाया

कोका-कोला इंडिया साउथवेस्‍ट एशिया ने डेसमंड निखिल डि’सूज़ा को कस्‍टमर एंड कमर्शियल लीडरशिप का नया वाइस-प्रेसिडेंट बनाया

 

राष्ट्रीय:- कोका-कोला इंडिया साउथवेस्‍ट एशिया (आइएनएसड्ब्‍ल्‍यूए) ऑपरेटिंग यूनिट ने आज डेसमंड निखिल डि’सूज़ा को कस्‍टमर एंड कमर्शियल लीडरशिप (सीएंडसीएल) का नया वाइस प्रेसिडेंट बनाये जाने की घोषणा की। उनका कार्यकाल 1 फरवरी 2025 से शुरू होगा। वह ग्रीष्‍मा सिंह की जगह लेंगे, जिन्‍हें हाल ही में मार्केटिंग में नये वाइस प्रेसिडेंट की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

 

 

 

कोका-कोला इंडिया साउथवेस्‍ट एशिया के प्रेसिडेंट श्री संकेत रे ने कहा, “एफएमसीजी इंडस्ट्री में बेहतरीन रणनीति और लीडरशिप अनुभव के साथ, डेसमंड हमारे मिशन को आगे बढ़ाने के लिए नए और इनोवेटिव आइडियाज़ लेकर आए हैं। बाजार की समझ और ग्राहकों से जुड़ने की उनकी काबिलियत हमारे ग्रोथ के टारगेट्स को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगी।”

 

 

 

डेसमंड अपनी नई भूमिका में, आइएनएसड्ब्‍ल्‍यूए क्षेत्र में सीएंडसीएल (कस्टमर और कमर्शियल लीडरशिप) फंक्शन का नेतृत्व करेंगे। उनका फोकस वैल्यू ग्रोथ बढ़ाने, हमारी ग्राहक साझेदारी को मजबूत करने और दीर्घकालिक व्यावसायिक बदलाव के लिए रणनीतियों को मिलाने पर होगा।

 

 

 

डेसमंड ने कोका-कोला से पहले मॉन्‍डेलीज़ में वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स के रूप में काम किया, जहाँ उनके नेतृत्व में मॉन्‍डेलीज़ इंडिया ने अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के साथ ही बिक्री में डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा दिया और नई व्यावसायिक क्षमताओं का विकास कर उल्लेखनीय वृद्धि की। मॉन्‍डेलीज़ से पहले, डेसमंड ने पेप्सिको में प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं, जिसमें ट्रांसफॉर्मेशन पहल और सेल्स लीडरशिप शामिल थीं। ज़ोमैटो में, उन्होंने कस्टमर सब्सक्रिप्शन स्ट्रैटेजी में योगदान दिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे विभिन्न क्षेत्रों और कार्यों में उत्कृष्टता के साथ काम कर सकते हैं।

 

 

 

डेसमंड ने एक्‍सएलआरआई जमशेदपुर से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट और विश्‍वेश्‍वरैया टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) से इंजीनियरिंग (बीई) में बैचलर डिग्री प्राप्‍त की है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button