दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आएगी:-आनंद भैय्या रेखी
दिल्ली: राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आनंद भैय्या रेखी ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आएगी. दिल्लीवासी इस बात से नाराज हैं कि केजरीवाल ने उन्हें केंद्र की सभी योजनाओं से दूर रखा. उनका कहना है, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। दिल्ली में केजरीवाल ने जनता को गुमराह किया है फ्री की रेबडी के नाम पर अपना घर भरा है ।देखलो शराब जैसे घोटाला बाज
छिपाने की कोशिश करते आये है। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नकार दिया है। जनता त्रिराहमा त्रिराहमा कर रही है।ऐसी वात रेखी ने कहा हैं।