वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा किया गया मादक पदार्थों का विनष्टीकरण/डिस्पोजल ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा में आज दिनांक 25.01.2025 को जनपद इटावा में माननीय केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार, श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ उत्तर प्रदेश के व भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना GSR 899 E दिनांक 23.12.2022 भारत का राजपत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी अध्यक्ष/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद इटावा, पुलिस अधीक्षक नगर/ नोडल अधिकारी ड्रग डिस्पोजल, जनपद इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी लाइंस जनपद इटावा के द्वारा जनपद के विभिन्न थानों ( कोतवाली सिविल लाइन फ्रेंड्स कॉलोनी इकदिल भरथना बकेवर लवेदी जसवंत नगर सैफई ) के *कुल 35.39 किलोग्राम कुल 48 अभियोगों में जब्त मादक पदार्थ जिनका माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाया जा चुका है व माननीय न्यायालय द्वारा विनष्टीकरण का आदेश दिया जा चुका है को जनपद आगरा एत्मादपुर स्थित इंसीनरेटर, पर्यावरण विभाग द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से मादक पदार्थों का निस्तारण/ डिस्पोजल किया गया