रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेैण्ड-बाजे की मधुर धुन पर जब राष्ट्रगान गाया गया, भव्य पुलिस परेड ने कदम से कदम मिलाकर सलामी दी ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
माननीय राज्य मंत्री, महिला कल्याण , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने परेड की सलामी लेने के उपरान्त इस उत्कृष्ट कोटि के परेड के आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक व उनके सभी सहयोगियों व रंगोली बनाने वाले कर्मियों को हार्दिक बधाई दी। शान्ती के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।
माननीय मंत्री जी ने परेड की सलामी लेने के उपरान्त कहा कि पुलिस विभाग द्वारा अनेक सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसकी माननीय मंत्री जी द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई । उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपना कार्य निष्ठा एवं लगन के साथ करें। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में मिशन शक्ति के तहत बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स के जवान कठिन परिस्थितियों में भी साहस न खोते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में जो सहयोग देते है वह अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधो पर हैं और जनपद की पुलिस इसे बखूबी अंजाम दे रही है। देश के प्रत्येक जवान ने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहकर पूरी तन्मयता के साथ देश की हिफाजत कर देश का गौरव बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होने कहा कि देश को आजादी बहुत कठिइयों से मिली है हमारे बलिदानियो ने बहुत संघर्ष किया अंगेजों से लम्बी लड़ाई लड़ी तब कहीं आजादी प्राप्त हुई इस आजादी को अक्षुण बनाये रखना हम सबके साथ साथ नई पीढ़ी की जिम्मेदारी व कर्तव्य है। उन्होने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव इसलिए मनाया जा रहा है कि हमारा देश आज आजाद हो गया है साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि हमारा देश हमारे हाथ में है हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने वाले शहीदों ने जो सपना देखा था उनके सपनो को साकार करें और आपस में प्रेमभाव से रहकर देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि आजादी के बाद हमने हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया। देश आर्थिक व्यवस्था के क्षेत्र में सुदृढ़ हुआ है। दुनिया के विकास राष्ट्रीय की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि हमारे जवान दिन रात सीमा की रक्षा कर रहे है वहीं पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाने का कार्य कर रहे है और अधिकारी शासन द्व़ारा संचालित येाजनाअेां का समाज के सबसे अन्तिम व्यक्ति तक पहंचाने का कार्य करते है। इसके बाद माननीय मंत्री जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के जवानों, छात्र-छात्राओं को सम्मानित/पुरस्कृत किया ।
स्वतंत्रता हासिल करने के लिए देश के लाखो जवान शहीद हुए, आजादी से पूर्व विशम परिस्थियेां का सामना करने के बाद देश आजाद हुआ। हमारे देश की ताकत सैन्य बलों में बढ़ी है, हमारे देश का जवान देश की रक्षा के लिए इस भीषण सर्दी में सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हेै, वहीं हमारा किसान अन्न उत्पादन कर देश करोड़ो लोगो का पेट पालते हेै। भारत एक कृषि प्रधान देश है, हिन्दुस्तान जय जवान, जय किसान के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधिता वाला देश है यहां अलग अलग मतों को मानने वाले लोग निवास करते हैं फिर भी हमारे देश की खूबी है कि देश के सभी नागरिक संविधान का पालन करते है। जब जब देश पर संकट आया तब तब हमारे देश के सैनिकों, पुलिस के जवानो ने एकजुटता का परिचय दिया। देश की उन्नति, तरक्की के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी शक्तिशाली, समृद्धशाली भारत बनेगा।
इस अवसर पर मोटर साइकिल दस्ता बज्र वाहन, दंगा विरोधी दस्ता, अग्निशमन दस्ता ,महिला हेल्पलाईन, महिला वूमेन पावरलाईन ,डागस्क्वायड, आदि द्वारा भव्य परेड निकाली गई। इसके बाद जी0सी0जीनियस स्कूल,पुलिस माडल स्कूल, आदि के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संगीता चतुर्वेदी
द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा,जिला जज चवन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, निदेशक वानिकी अतुलकांत शुक्ला,समस्त उपजिलाधिकारी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी,गणमान्य व्यक्ति, प़त्रकार बंधुआदि उपस्थित रहें।