प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास घटक-2.0 के अन्तर्गत, वाटरशेड यात्रा का आयोजन दिनांक 04-03-2025 को होगा।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: – भूमि संरक्षण अधिकारी सहसों, धीरज कुमार ने अवगत कराया कि भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार के निर्देशों के अनुक्रम में वाटरशेड यात्रा का आयोजन इटावा में दिनांक 04-03-2025 को किया जायेगा। भूमि संरक्षण उन्होने बताया कि इस महत्वपूर्ण यात्रा के लिए सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। वाटरशेड यात्रा का शुभारम्भ विकास भवन से हरी झन्डी दिखाकर किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम दो स्थानों पर होगा, प्रथम कार्यकम ग्राम नगला वीरवल ब्लाक बढ़पुरा में सुबह 10:30 बजे एवं द्वितीय कार्यकम दोपहर 2 बजे ग्राम गाती ब्लाक बढ़पुरा में किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नवीन कार्यो का भूमि पूजन, माइक्रोवाटरशेड में पहले कराए गए कार्यों का लोकार्पण, वृक्षारोपण, श्रमदान एवं पानी बचाने के लिए जागरूकता प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक आदि कार्यकम होंगे।