
UP: यूपी के मंत्री संजय निषाद बोले- औरंगजेब को आदर्श मानने वाले नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार
यूपी विशाल समाचार संवाददाता
UP: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने नागपुर हिंसा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया है।
निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार रथयात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने नागपुर हिंसा और सम्भल में मेजा मेले की रोक पर बड़ा बयान दिया है। नगर के लोक निर्माण विभाग स्थित गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए मंत्री संजय निषाद ने सम्भल में मेले की परमिशन न दिए जाने पर कहा कि हमें किताबों में पढ़ाना चाहिए कि कौन कितना क्रूर था। क्रूरता पर जश्न मनाना और मेला लगाना ये कौन सी बात है।
मेले से लोग आदर्श सीखते हैं। आज के समय कोई अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार में भारतीय सभ्यता का निर्माण करने वालों की जगह है।
वहीं, नागपुर में हिंसा पर उन्होंने कहा कि औरंगजेब को आदर्श मानने वाले इसके जिम्मेदार हैं, इसका जवाब उन्हें जनता देगी। सपा मुखिया और पार्टी को बताना चाहिए कि वे औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या कृष्ण भगवान को। हम लोग तो निषादराज को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो पिछली सरकारों में थे, अब बीजेपी सरकार में आकर मलाई काट रहे हैं।