उत्तर प्रदेशराजनीति

जातीय समीकरण साधने में जुटे सपा प्रमुख अखिलेश, 5 ब्राह्मण नेताओं से की मुलाकात

पिछले लोकसभा चुनाव में बलिया (Ballia) से समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार रहे सनातन पांडेय ने बताया कि सपा के बैनर तले 23 अगस्त को बलिया में प्रबुद्ध सम्मेलन होगा.

लखनऊ (यूपी):देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (UP Election) में चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम पार्टियां तैयारी में जुट चुकी हैं और सियासी समीकरण साधने का प्रयास है. इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने पार्टी के 5 दिग्गज ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात की है. सपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोट बैंक को साधने को लेकर चर्चा हुई है. सभी ब्राह्मण विधायकों ने अखिलेश को शंख भी भेंट किया. अखिलेश ने सभी ब्राह्मण नेताओं की मौजूदगी में वो शंख बजाकर आज की बैठक का शंखनाद किया.

बता दें कि विधायकों ने अखिलेश को 108 फीट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा का मॉडल भेंट किया है. वहीं लगभग ढाई घंटे तक बंद कमरे में सभी विधायकों के साथ अखिलेश ने बातचीत की है. इस दौरान माता प्रसाद पांडे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, संतोष पांडे, अभिषेक मिश्रा, सनातन पांडे और मनोज पांडे यह सभी विधायक बैठक में उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button