
मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री ने मऊगंज जिले की घटना के घायलों का जाना हालचाल
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा गत दिवस मऊगंज जिले के गड़रा गांव में हुई घटना में घायल हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन सिंह पटेल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के विषय में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि घायलों के इलाज की यथा योग्य समुचित व्यवस्था करें। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं तथा सतत संपर्क में हैं। यह बहुत ही दुखद घटना हुई है। शासन व प्रशासन स्तर पर स्थिति को सामान्य बनाने के सभी प्रयास किए गए हैं। इस दौरान विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र मिश्रा, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे।