
कमिश्नर ने मृतक एएसआई रामचरण गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. मऊगंज जिले की दुखद घटना में एएसआई रामचरण गौतम का आकस्मिक निधन हो गया। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर मृतक एएसआई रामचरण गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके पार्थिव शरीर को ससम्मान सतना जिले के गुलुआ पवैया गांव के लिए रवाना किया। श्री जामोद ने कहा कि मऊगंज में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान एएसआई (एसएएफ) श्री गौतम की आकस्मिक मृत्यु अत्यंत कष्टप्रद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति देने व शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने भी श्री गौतम को श्रद्धांजलि दी।