इटावा

जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 21.03.2025 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है

जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 21.03.2025 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है

विशाल समाचार संवाददाता इटावा

इटावा  जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया कि परिसर जिला सेवायोजन कार्यालय, निकट पक्का तालाब, इटावा (मॉडल करिअर सेंटर, इटावा) के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 21.03.2025 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में 07 कम्पनियां विभिन्न रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। मेले में कक्षा 10 से परास्नातक, आर0टी0आई0, योग्यताधारी अभ्यर्थी मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। प्रतिभाग कम्पनियों का विवरण निम्नवत है- 01. Bajaj Capital 02. LIC ETAWAH 03. SBI LIFE INSURANCE 04. Care Health Nurses Pvt Ltd. 05. PUKHRAJ HEALTHCARE PVT LTD. 06. REDIEUX RESOURCE MANAGEMENT PRIVATE LIMITED 07. GRAMIN SIKSHA AVAM PRAKSIKSHAN FOUNDATION मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय की वेबसाईट- rojgaarsangam.up.gov.in एवं नैशनल करिअर सर्विस की वेबसाईट- ncs.gov.in पर ऑनलाइन जाकर अभ्यर्थी स्वयं को पंजीकृत करके मेले के ऑप्सन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दिनांक 21.03.2025 को प्रातः 10 बजे परिसर जिला सेवायोजन कार्यालय, निकट पक्का तालाब, इटावा में अपने बायो डाटा की कम से कम 5 प्रतियों सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। मेले में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को कोई मार्ग व्यय आदि देय नही होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button