रीवा

हर घर में पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें – कमिश्नर

हर घर में पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें – कमिश्नर

नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाएं – कमिश्नर

विशाल समाचार संवाददाता

रीवा  कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि गर्मियों में नगरीय निकाय की प्रत्येक बसाहट के हर घर में पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर अभी से प्रयास शुरू कर दें। पेयजल के संबंध में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। नगर पंचायत न्यू रामनगर, अमरपाटन तथा मैहर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करें। संयुक्त संचालक नगरीय विकास संभाग में नगरीय निकायों में पयेजल व्यवस्था के संबंध में हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 

कमिश्नर ने कहा कि संभाग के नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके लिए निर्धारित मापदण्डों पर समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। कचरे के नियमित उठाव, पृथक्करण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने सहित स्वच्छता से जुड़ी सभी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें। अपने नगरीय निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाएं। कमिश्नर ने कहा कि सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमृत-2 योजना अधोसंरचना मद तथा कायाकल्प योजना से स्वीकृत निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कराएं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जहाँ सीवर लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है वहाँ निर्माण एजेंसी से समन्वय बनाकर सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य तत्परता से कराएं। नगरीय निकायों में सीसी रोड निर्माण के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रूप से कराएं। संयुक्त संचालक स्वीकृत निर्माण कार्य समय पर पूरा न करने वाले सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करें।

 

कमिश्नर ने कहा कि संभाग में मैहर तथा चित्रकूट जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक नगर हैं। इनमें पेयजल तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। विभिन्न योजनाओं से पूर्ण निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण के माध्यम से गुणवत्ता की जाँच की जाएगी। जाँच में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के साथ-साथ इंजीनियरों पर भी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी निर्माण एजेंसियों को समय पर भुगतान करके निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराएं। नगरीय निकायों में प्रकाश व्यवस्था पर भी समुचित ध्यान दें। नगर के सार्वजनिक मार्गों से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएं।

बैठक में संयुक्त संचालक आरएस मंडलोई ने नगरीय निकायों के निर्माण कार्यों की योजनावार जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि संभाग के 13 नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण पूरा हो गया है। नगर निगम रीवा तथा सतना ने स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रैंकिंग तथा नगर निगम सिंगरौली ने 7 स्टार रैंकिंग के लिए आवेदन किया है। सभी नगर पंचायतों में भी स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार होगा। बैठक में उप संचालक एसके मिश्रा, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button