
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित
राष्ट्रीय: भारत की प्रमुख राईड शेयरिंग कंपनी ऊबर ने आधुनिक तकनीक वाले नए सेफ्टी फीचर्स और देश भर में 3000 सेफ्टी किट वितरित कर दोपहिया राइडरों एवं ड्राइवरों की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया है।
पहले चरण में माननीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा की ओर से दिल्ली में ऊबर मोटो के चुनिंदा ड्राइवरों को सेफ्टी किट वितरित की गई, इस सेफ्टी किट में हेलमेट, रिफलेक्टिव वेस्ट, सेफ्टी स्टिकर और प्रोटेक्टिव गियर शामिल हैं। ऊबर ने हेलमेट के अडॉप्शन को बढ़ावा देने हेतु ड्राइवरों के लिए एआई-पावर्ड हेलमेट सेल्फी और राइडरों के लिए इन-ऐप ‘हेलमेट नजेज़’ पेश करने की योजना भी बनाई है। इसके अलावा अपनी तरह का अनूठा फीचर ‘वीमेन-राइडर प्रेफरेन्स’ महिला ड्राइवरों को महिला राइडर फिल्टर करने की अनुमति देता है, इस तरह यह सुविधा भी मोटो राईड पर उपलब्ध होगी।
किफ़ायती, सुविधाजनक और ट्रैफिक की समस्या को हल करने वाली बाईक टैक्सी परिवहन का पसंदीदा साधन बन गई है। यूके आधारित पब्लिक फर्स्ट द्वारा संकलित इंडिया इकोनोमिक इम्पैक्ट रिपोर्ट 2024 के अनुसार 2024 में ऊबर ऑटो और मोटो ने अर्थव्यवस्था में रु 36,000 करोड़ का योगदान दिया। केपीएमजी रिपोर्ट ‘अनलॉकिंग द पोटेंशियल ऑफ बाईक टैक्सीज़ इन इंडिया’ के मुताबिक यह सेक्टर 2030 तक देश भर में आजीविका के 5.4 मिलियन अवसर उत्पन्न करेगा, ये आंकड़े इस सेक्टर के बढ़ते महत्व को दर्शाते हैं।
माननीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया मार्केट्स में से एक है, ऐसे में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। दोपहिया वाहनों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट कीमती ज़िंदगियों को बचा सकता है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में ऊबर की ओर से पेश किए गए आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स जैसे हेलमेट सेल्फी और नजेज़ सराहनीय हैं। हेलमेट और प्रोटेक्टिव गियर से युक्त सेफ्टी किट ड्राइवरों और राइडरों को सुरक्षित रखने में कारगर होगी। इन प्रयासों का पैमाना बढ़ाया जाना चाहिए, हमें उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी इसी तरह के प्रयास करेंगी।“
मनीष बिंद्रानी, हैड ऑफ रीजनल सप्लाई ग्रोथ ऊबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, “ऊबर मोटो ऊबर के सबसे तेज़ी से विकसित होते सेगमेन्ट्स में से एक है। परिवहन का यह साधन जहां एक ओर किफ़ायती है, वहीं दूसरी ओर भारी ट्रैफिक में भी आसानी से आगे निकल जाता है, और साथ ही सार्वजनिक परिवहन में आसानी से एकीकृत हो जाता है, ऐसे में इस साधन की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है। आज ऊबर पर होने वाली दोपहिया और तिपहिया राईड्स की संख्या कार राईड्स के आंकड़े को पार कर चुकी हैं। ऐसे में नए सेफ्टी फीचर्स एवं सेफ्टी किट्स के वितरण के साथ हम ड्राइवरों को कमाई के प्रत्यास्थ अवसर उपलब्ध कराते हुए सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“
ऊबर मोटो के लिए नए सेफ्टी फीचर्स
ड्राइवरों के लिए हेलमेट सेल्फीः उद्योग जगत में पहली बार पेश किया गया यह एआई-पावर्ड फीचर हेलमेट के उपयोग को सुनिश्चित करता है। ड्राइवर को राईड शुरू करने से पहले हेलमेट पहने हुए अपनी सेल्फी लेनी होती है। अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है तो वे राईड शुरू नहीं कर सकेंगे।
· राइडरों के लिए हेलमेट नजेज़ः मोटो ट्रिप की शुरूआत राइडर के लिए इन-ऐप रिमाइंडर के साथ होगी, जिसमें राईड शुरू होने से पहले उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा जाएगा। इससे राइडर हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित होंगे और सुरक्षित रहेंगे।
· वीमेन राइडर प्रेफरेन्स (डब्ल्यूआरपी): शुरूआत में कारों के लिए लॉन्च किया गया यह फीचर अब मोटो राईड्स के लिए उपलब्ध है, जिसके द्वारा महिला ड्राइवर अगर चाहें तो महिला राइडर को फिल्टर कर सकते हैं। यह विकल्प महिला ड्राइवरों को मन की शांति और प्रत्यास्थता देता है, खासतौर पर देर रात के समय।
इन सब पहलों के अलावा ऊबर पर मोटो की हर ट्रिप सेफ्टी के कई फीचर्स द्वारा समर्थित है जैसे 24/7 सेफ्टी लाईन, इन-ऐप एमरजेन्सी बटन, फोन नंबर एनोनिमाइज़ेशन और राईड चैक। ये फीचर लम्बे स्टॉप, बीच रास्ते में ड्रॉप, रूट बदलने जैसी चीज़ों को पहचान लेता है। ये सभी प्रयास दोपिहया परिवहन को सुरक्षित, अधिक भरोसेमंद और अधिक से अधिक भारतीयों के लिए सुलभ बनाने की ऊबर की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।