शासकीय उद्यान नदीबाग में फल बहार की नीलामी आज
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा शासकीय उद्यान नदीबाग में आम, कटहल एवं नीबू फल बहार की वर्ष 2024-25 की नीलामी 26 मार्च को दोपहर 12 बजे से उद्यान कार्यालय नदीबाग में की जायेगी। उद्यान अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक व्यापारी व क्रेतागण नियत तिथि में नीलामी में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत विवरण शासकीय उद्यान कार्यालय नदीबाग से प्राप्त किया जा सकता है।