
आपके बच्चों की जिम्मेदारी अब हमारी, टेंशन ना लें… पैरेंट्स से बोले सीएम योगी
बरेली विशाल समाचार: एक दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के बाद परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षाओं में दी गई सुविधाओं को देखा और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम योगी ने कक्षा में बच्चों के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई. यह आत्मीयता भरा पल बच्चों के लिए यादगार बन गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के नवाबगंज 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चों ने मेहनत कर प्रवेश परीक्षा पास की और इस अच्छे विद्यालय में दाखिला लिया. अब रोज-रोज उनसे बातचीत या यहां आने की जरूरत नहीं. बच्चों की सारी जिम्मेदारी अब सरकार की है.