
प्लेटफार्म पर बैठा था यात्री, बार-बार जेब में डाल रहा था हाथ, RPF को हुआ शक, ली तलाशी, फिर मची भागमभाग
विशाल समाचार संवाददाता बरेली
Indian Railways RPF– पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान एक बदमाश को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.
बरेली. बरेली सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म आरपीएफ रेगुलर गश्त पर थी. सुरक्षित यात्रा के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान प्लेफार्म नंबर पांच और छह में टीम जांच करने पहुंची. यहां पर पड़ी बेंच पर एक यात्री बैठा था. आरपीएफ को देखकर बार बार वह जेब में हाथ डालने लगा. इस तरह की गतिविधि देखकर आरपीएफ जवानों को शक हुआ. भागकर उसके पास पहुंचे और जांच शुरू की. उसकी जेब में जो मिला चौंकाने वाला था. इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम तथा महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
रेलवे सुरक्षा बल बरेली सिटी एवं बरेली जं. तथा राजकीय रेलवे पुलिस बरेली सिटी द्वारा संयुक्त रूप से अपराध की रोकथाम के लिए जांच अभियान चला रहा था. गश्त के दौरान बरेली जं. के प्लेटफार्म संख्या-पांच एवं छह में बेंच पर एक व्यक्ति बैठा था. गश्त टीम को देखकर वो बार बार जेब में हाथ डालने लगा. इस तरह की हरकत देखकर शक हुआ. जवान पास आए और उसकी जांच की. उसके पास एक चाकू निकला. चाकू के बल पर वो यात्रियों को लूटने की फिराक में था. उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया और जीआरपी को सौंप दिया गया. पूछताछ में पता चला कि वह मौका मिलते ही लूटपाट की वारदात को अंजाम देता।
भारतीय रेलवे लगतार इस तरह के अभियान चल रही है. जिसमें सफर के दौरान यात्री सुरक्षित महसूस कर सकें. इसके अलावा रेलवे की संपत्ति को किसी तरह का नुकसान न पहुंच सके. इससे पूर्व भी जांच में इस तरह के शातिर अपराध्यिों को पकड़ा जा चुका है. इसी तरह गश्त के दौरान रेलवे सुरक्षा बल कासगंज को प्लेटफार्म संख्या-एक पर आठ वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन कासगंज को सुपुर्द किया गया।