
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडे के द्वारा आज सीता कुंज नगर उद्यान (अस्पताल रोड) में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
सीतामढ़ी विशाल समाचार जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडे के द्वारा आज सीता कुंज नगर उद्यान (अस्पताल रोड) में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया एवं ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया।वन प्रमंडल के पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि लगभग 4 करोड रुपए की लागत से उक्त कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमें तालाब का सौंदर्यीकरण, घाट का निर्माण, वृक्षारोपण,सीता माता की स्टेचू का निर्माण, सीता वाटिका,हर्बल गार्डन,चिल्ड्रन प्ले एरिया का निर्माण,ओपन जिम, दो फाउंटेन इत्यादि का इत्यादि निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जानकारी दी गई कि जून तक उक्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। मौके पर वन प्रमंडल के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।