
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय परिहार प्रखंड के कन्हवा पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे।उपस्थित आम –आवाम से उन्होंने संवाद स्थापित किया।
सीतामढ़ी विशाल समाचार जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय परिहार प्रखंड के कन्हवा पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे।उपस्थित आम –आवाम से उन्होंने संवाद स्थापित किया।उपस्थित लोगों से उन्होंने फीडबैक भी ली तथा इस उनकी समस्याओं को सुना।समस्याओं के निराकरण के निमित उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
राजस्व कर्मचारी रविंद कुमार को लेकर लोगों द्वारा गंभीर शिकायतें की गई। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया।* जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत में विकास की गति को तेज करें ताकि आम आम को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। निर्देशित किया कि सभी पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी नियमित रूप से कार्यालय आए एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी पंचायत में किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
उक्त मौके पर जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण करने का है। साथ ही इससे अवगत होना कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जो पंचायत स्तर पर संचालित की जा रही है, उनका क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है या नहीं और उसके जो लाभार्थी है उनको किसी योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है या नहीं या किसी प्रकार की उनकी शिकायत या परिवाद है तो उनको सुनना तथा उसके निराकरण के निमित अग्रेतर कार्रवाई करना है। कहा कि सभी अनुमंडल,प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कर्मी सजग रहेंगे तभी सभी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभार्थी को मिल सके इस दिशा में गंभीरता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण इसलिए किया गया है कि सभी पंचायत स्तरीय कार्य पंचायत भवन में ही किया जा सके एवं सभी तरह की सेवाएं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आपको प्रखंड ,अनुमंडल या जिला में जाने की जरूरत न पड़े। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह पंचायत इंडो नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ पंचायत है।अतः सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए पंचायत के समग्र विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।पंचायत स्तर पर महत्वपूर्ण योजनाएं, हर घर नल का जल, स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं ,दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सको की ड्यूटी, विद्यालय का संचालन एवं मध्यान भोजन बन रहा है या नहीं,बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आईसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का लाभ, कृषि, श्रम, उद्योग विभाग आदि की योजनाओं का पंचायत सरकार भवन में प्रचार प्रसार हो। उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके इस बाबत संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। आज के जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद,आपूर्ति,पेंशन, अतिक्रमण,पीएचइडी स्वास्थ्य,सामाजिक सुरक्षा एवं आईसीडीएस, सड़क से संबंधित थे। आम जन से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। लगातार फील्ड विजिट करें।केंद्रों पर सेविका सहायिका की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कन्हवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 186 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा उक्त केंद्र में बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया। केंद्र की साफ— सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता इत्यादि का निर्देश दिए गए ।जिला अधिकारी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फीडबैक लेने के क्रम में महिला द्वारा अपने बच्चों की पोशाक राशि न मिलने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी में तत्काल दूरभाष पर डीईओ को पोशाक राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निकट के जन वितरण प्रणाली केंद्र संख्या 56 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी एवं
पॉस मशीन से अनाज का मिलान किया गया जो की सही पाया गया। निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को स– समय राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
मौके पर परिहार बीडीओ ,सीओ, सीडीपीओ,पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।