
भेडौरा नदी के पुर्नजीवन का लिया गया संकल्प,जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित हुआ जल संवाद एवं श्रमदान
रीवा विशाल समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध स्वैच्छिक संस्थाओं एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से सामूहिक श्रमदान अभियान चलाकर स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इटौरा ग्राम की भेड़ौरा नदी के पुनर्जीवन के उद्देश्य से आयोजित जल संवाद व श्रमदान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक के नेतृत्व में युवा संगठनों व ग्रामवासियों ने श्रमदान किया।
श्रमदानियो ने संकल्प लिया कि प्रतिदिन भेडौरा नदी में श्रमदान कर रीवा जिले में आदर्श नदी बनायेंगे। अभियान में जिसमे जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्राएं समय समय पर शामिल होकर श्रमदान कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे। श्रमदान में ब्लॉक समन्वयक सुषमा शुक्ला, ब्लॉक समन्वयक अमित अवस्थी ,युवा एकता कल्याण संघ के अध्यक्ष राजराखन पटेल,समाजसेवी शम्मी शुक्ला, सरपँच भास्कर साहू, अरुण मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, नीलेश शुक्ला, शिवानी पाण्डेय,मनोज सेन, विजय मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, राजा, माखन यादव सहित युवा एकता कल्याण संघ के पदाधिकारी श्रमदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे। युवा साथी अमित पटेल,अर्पित पटेल,अरविंद सिंह,शुभम सिंह,दीपेंद्र सिंह,सुभम सेन,प्रिंस पटेल,पुष्पराज पटेल,अतुल पटेल,अमन साकेत, राहुल पाण्डेय, सुर्दशन गौरव शुक्ला सौरव शुक्ला, तिलकराज साहू, मुन्ना कोल, सहित बड़ी शंख्या में ग्राम पंचायत की महिलाओं, व स्थानीय जनो की श्रमदान में महत्वपूर्ण सहभागिता रही।