
क्या राजकीय बीज भंडार जसवन्तनगर अफसर प्रमोद कुमार और उनके सहयोगी पर कार्यवाही कब? भ्रष्टाचार की कार्यवाही क्या कागजों में समिट कर रह जायेगी …?
राजकीय बीज भंडार में अफसर प्रमोद कुमार और जिला प्रशासन की मनमानी से जसवंत नगर में कर्मचारी बोले स्टॉक नहीं है ?
जांच करने पर स्टॉक में मिला मूंगफली का बीज…. कार्यवाही से बचाने के लिए 134 किसान को एडीओ दलवीर सिंह कृषि अधिकारी और बीडीओ श्वेता गर्ग ने बटवा दिया?
जसवंतनगर/इटावा: विशाल समाचार संवाददाता
जसवंत नगर के राजकीय भंडार में कर्मचारियों की मनमानी का मामला प्रकाश में आया है बीज भंडार में तैनात कर्मचारी प्रमोद कुमार ने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारीयों की मिली भगत से किसानों को मूंगफली बीज देने से मना कर दिया था ओर उसने कहा के स्टॉक में बीज नहीं है ।
आप हमारे अधिकारियों से फोन पर पूंछ सकते हैं ?
किसानों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव से की शिकायत ,पर तत्काल कार्रवाई की उन्होंने खंड विकास अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क किया खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने मौके पर पहुंचकर गोदाम का निरीक्षण किया जांच में पता चला के गोदाम में मूंगफली का बीज मौजूद था
इतना ही नहीं पोस् मशीन की बीज वितरण का कोई रिकॉर्ड तक गायब मामला गंभीर है
इस पर खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी को भेजी जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंच कर भाजपा नेता को स्थिति की जानकारी दी एडीओ कृषि अधिकारी बलवीर सिंह के अनुसार 134 किसानों को नियम अनुसार मूंगफली का बीज वितरण किया गया अधिकारियों ने दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है साथ ही भविष्य में पारदर्शी तरीके से बीज वितरण का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि समय पर बीज मिलने से खेती में मदद मिलेगी ,इन भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम कब लगेगी क्या कार्यवाही कागजों पर समिट कर रह जायेगी।? यह इन कर्मचारियों व अधिकारियों पर नकेल लगेगी.
जिलाधिकारी इटावा महोदय जबाव दें.