
सीतामढ़ी के मेहसौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुरानी बस स्टैंड के पास ऑटो स्टैंड से 10.5 लाख रुपये की नेपाली करंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान संतोष कुमार चौधरी के रूप में हुई है
सीतामढ़ी कुणाल किशोर मेहसौल थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के समीप ऑटो स्टैंड से पुलिस ने 10.5 लाख रुपये के नेपाली करंसी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कोइली निवासी स्व. रामाशीष चौधरी केपुत्र संतोष कुमार चौधरी (45) के रूप में की गई हैं। इससे मेहसौल थाने में पूछताछ की जा रही है।
युवक के पास से 10.5 लाख रुपये विदेशी करंसी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तरह-तरह का चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मेहसौल थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर ही विदेशी करंसी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने नेपाली करंसी लाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसआई सोनू कुमार दल-बल के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम ऑटो स्टैंड में पहुंची तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
इसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया और उसके सामान की तलाशी लेने पर उसके दस लाख 50 रुपये के नेपाली करंसी बरामद की गई। बरामद रुपये के संबंध में युवक से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक युवक कैरियर का काम करता है और यह रुपये हवाला के बताये जा रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला में एफआईआर कर जांच शुरु कर दी गई है। यहां रुपये कहां से लाया गया था और कहां लेकर जाना था इसका पता लगाया जा रहा है।