कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने हितग्राहियों को वितरित किये नि:शुल्क खाद्यान्न के थैले
रीवा (MP) :प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव के तहत आज मानस भवन में वार्ड क्रमांक 17 की उचित मूल्य दूकान के नि:शुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम में कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने हितग्राहियों को 10-10 किलोग्राम के खाद्यान्न थैलों का वितरण किया।
अन्न उत्सव कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों की आजीविका प्रभावित हुई तथा उनके कार्य व व्यवस्था में व्यवधान आया। ऐसे समय में शासन द्वारा नि:शुल्क खाद्यान्न की उपलब्धता हितग्राहियों को संबल देगी। योजनानुसार अप्रैल माह से नवम्बर माह तक पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध होगा। कमिश्नर ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को 10-10 किलोग्राम खाद्यान्न के थैले वितरित किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इला तिवारी, एसडीएम हुजूर शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी संयुक्त आयुक्त सतीश निगम सहित अधिकारीगण तथा हितग्राही उपस्थित रहे।