मध्य प्रदेशरीवा

जिले की सभी 916 उचित मूल्य दुकानों में मनाया गया अन्न उत्सव

Rewa MP

:कोरोना संकट काल में कई गरीबों की आजीविका पर असर हर परिवार को पर्याप्त खाद्यान्न मिलता रहे इस उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। पात्र राशनकार्ड धारियों के प्रत्येक सदस्य को दो माह का खाद्यान्न नि:शुल्क दिया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण के लिये जिले की सभी 916 उचित मूल्य दुकानों में आज 7 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। अन्न उत्सव के लिये दुकानों को सुरूचि पूर्वक सजाया गया था। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में निगरानी समिति के सदस्यों तथा कोविड आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों को अन्न उत्सव में भागीदारी निभाने के लिये आमंत्रित किया गया। रीवा जिले में 44 हजार 800 हितग्राहियों को 10 किलोग्राम के थैले में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। अन्न उत्सव कार्यक्रम प्रात: 10 बजे आरंभ हुआ। अन्न उत्सव में स्थानीय स्तर पर निर्धारित मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के बाद हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया।

जिले की विभिन्न उचित मूल्य दुकानों में जनप्रतिनिधिगण मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति नईगढ़ी विकासखण्ड की उचित मूल्य दुकान बंधवा भाईवाट तथा विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह रायपुर कर्चुलियान उचित मूल्य दुकान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रहे। विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी सिरमौर विकासखण्ड की उचित मूल्य दुकान कुम्हरा जुड़मानी तथा विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी त्योंथर विकासखण्ड की उचित मूल्य दुकान सोहागी में आयोजित अन्न उत्सव के मुख्य अतिथि रहे। विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल हनुमना विकासखण्ड की उचित मूल्य दुकान पटेहरा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रहे। जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की उचित मूल्य दुकान सगरा तथा श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी कृषक सेवा सहकारी समिति गोविंदगढ़ वार्ड क्रमांक 9 में आयोजित अन्न उत्सव की मुख्य अतिथि रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button