अयोध्या. अयोध्या-गोंडा सीमा पर सरयू नदी के किनारे नेशनल हाईवे-27 पर सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर घायल हो गए. 8 मजदूरों को जिला अस्पताल अयोध्या (Ayodhya) व तीन मजदूरों को अयोध्या धाम के श्रीराम अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव के पास की है. घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. 85 मजदूरों से भरी प्राइवेट बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. तभी गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव के पास खड़ी ट्रेलर से पीछे से बस टकरा गई.
बताया जा रहा है कि बस चालक के झपकी आने के बाद उसके ब्रेक ने भी काम नहीं किया। जिसके बाद बस सीधे ट्रेलर में जाकर टकरा गई, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई व 11 मजदूर घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. नवाबगंज थाने के एसएचओ राजेश सिंह अयोध्या जिला स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। सभी मजदूर एक प्राइवेट बस को हायर कर अपने घर के लिए बिहार जा रहे थे. क्षमता से ज्यादा बस में 85 मजदूर सवार थे. बस भी ऐसी जिसकी ब्रेक भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे थे.
घायल मजदूर ज्योतिष यादव ने बताया कि जैसे ही सामने ट्रेलर दिखाई पड़ा ड्राइवर ने ब्रेक तो लगाई लेकिन ब्रेक पूरी तरह से काम नहीं कर रही थी. इसके बाद बस ट्रेलर से टकरा गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती क