बिहार विशाल समाचार टीम
दरभंगा. बिहार के दरभंगा में शुरू हुए हवाई अड्डा (Darbhanga Airport) के नामकरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नामकरण का विवाद पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) पहुंच जाने के बाद आखिरकार पटना उच्च न्यायालय ने इस मामले में दखल देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के दिये नामों पर केंद्र सरकार के साथ बिहार सरकार भी विचार करे. अदालत ने इसके लिए चार महीने का वक्त भी दिया है. जनहित याचिका दायर करनेवाले संजय राय ने बताया कि उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अलावा तेरह लोगों तक अदालत के निर्देश की कॉपी पहुचाने का आदेश दिया है.
संजय राय ने दरभंगा हवाई अड्डा का नाम महाराजा के नाम देने का आधार देते हुए बताया कि दरभंगा हवाई अड्डा खुद महाराजा का था लेकिन 1962 में चीन के युद्ध के समय महाराजा ने न सिर्फ इसे भारत सरकार को दान में हवाई अड्डा दे दिया बल्कि तब अपने तीन हवाई जहाज को भी भारत सरकार को दे दिया. साथ ही कई किलो सोना दान देकर भी आर्थिक मदद की थी ऐसे में इस हवाई अड़ड़े के नाम पर पहला हक दरभंगा महाराज का बनता है.
महाराजा के पौत्र ने कहा
अदालत के आदेश आने के बाद महाराजा के पौत्र कपिलेश्वर सिंह ने भी अपना वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने अदालत के आदेश की प्रशंसा करते हुए याचिकाकर्ता संजय रॉय का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने भी दरभंगा हवाई अड्डा का नाम महाराज कामेश्वर सिंह के नाम पर ही होने की मांग की है.