शहर में 9 अगस्त को लगाये जायेंगे कोरोना वैक्सीन के 4000 टीके
रीवा शहर में आज लगेंगे कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन के टीके
रीवा (MP) टीकाकरण महाअभियान के तहत रीवा शहर के निर्धारित केन्द्रों में 9 अगस्त को कोरोना वैक्सीन के 4000 टीके लगाये जायेंगे। इसमें 8 केन्द्रों में कोविशील्ड के 2000 टीके तथा 4 केन्द्रों में कोवैक्सीन के 2000 टीके लगाये जायेंगे। इन केन्द्रों में दूसरी डोज के टीके लगाये जायेंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रीवा शहर में कोविशील्ड वैक्सीन आयुर्वेद हास्पिटल निपनिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी केन्द्र ढेकहा, पीएचसी बोदाबाग, पीएचसी रतहरा, मानस भवन, सिंधु भवन तथा संजय गांधी हास्पिटल में लगायी जायेगी। शहर में कौवैक्सीन की दूसरी डोज आयुर्वेद हास्पिटल निपनिया, सिंधु भवन, संजय गांधी हास्पिटल तथा मानस भवन में लगायी जायेगी। दूसरी डोज के पात्र व्यक्ति इन केन्द्रों में पहुंचकर दूसरी डोज लगवायें। शहर के साथ-साथ गोविंदगढ़ तथा रायपुर कर्चुलियान में भी 9 अगस्त को टीकाकरण किया जायेगा। इन दोनों ब्लॉकों में कोविशील्ड वैक्सीन के 5000 टीके लगाये जायेंगे। जवा के अतिरिक्त अन्य सभी विकासखण्डों में कोवैक्सीन के छूटे हुए हितग्राहियों को दूसरी डोज के टीके लगाये जायेंगे।