संपूर्ण समाधान दिवस में 500 शिकायतें आई, 20 का ही समाधान
देहात के एत्मादपुर बाह फतेहाबाद खेरागढ़ और किरावली में हुआ आयोजन एत्मादपुर तहसील में पहुंचे डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज
संपूर्ण समाधान दिवस में 500 शिकायतें आई, 20 का ही समाधान
देहात अंचल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को कुल 500 शिकायतें पहुंचीं। इनमें महज 20 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने एत्मादपुर में समस्याएं सुनीं। डीएम ने अधिकारियों को समय से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
एत्मादपुर: तहसील सभागार में डीएम और एसएसपी के सामने बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। यहां कुल 128 शिकायतें सुनी गई। इनमें सर्वाधिक 48 शिकायतें राजस्व विभाग, 25 शिकायतें विकास विभाग, 10 शिकायतें पुलिस विभाग, 12 शिकायतें विद्युत विभाग और अन्य विभागों की 25 शिकायतें प्राप्त हुईं। यहां पांच समस्याओं का ही निदान हो सका। इस दौरान सीडीओ ए. मनिकंडन, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव, बीएसए बृजराज सिंह, एसडीएम प्रियंका सिंह, तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा, सीएचसी अधीक्षक डा. राजवीर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. नवीन कुलश्रेष्ठ, सीडीपीओ अंबुज यादव, एडीओ पंचायत उपेंद्र कुमार मौजूद रहे