रोजगार मेला आज
मेले में 18 कंपनियां एवं नियोजक शामिल
रीवा (MP): जॉब फेयर योजनान्तर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत बेरोजगार युवाओं तथा युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 13 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय, यशस्वी अकादमी एवं टीआरएस कालेज व आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीआरएस कालेज में आयोजित होगा। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 28 वर्ष आयु के अभ्यर्थी मूल अंकसूची एवं उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन यदि हो तथा नवीनतम छ: पासपोर्ट साईज फोटो के साथ भाग ले सकते हैं।
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में वेलस्पन इंडिया लिमि. गुजरात, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, फ्लिपकार्ड रीवा, जस्ट डायल, द पाई रीवा (कैरियर सर्विस एण्ड अमेजन), विराज प्रोफाइल लिमि. पालघर मुम्बई, बजाज इलेक्ट्रिकल लिमि. पुणे कंपनियां भाग लेंगी। मेले में एप्टिव इलेक्ट्रानिक लिमि. पुणे, लर्नेट रीवा गुड वर्कर टेक्नालॉजी रीवा प्रा.लि., ग्रो-फास्ट जबलपुर, एसबीआई लाइफ इन्श्योरेन्स रीवा, अर्बन एण्ड रूरल इन्श्योरेन्स मार्केटिंग प्रा.लि. रीवा, अनुसुइया सिक्युरटी सर्विस प्रा.लि. रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम क्रमांक दो रीवा, पीसी अप्सरा ज्वेलर्स, ऑल इन वन, भारत पे तथा माइक्रोफाइनेन्स से संबंधित कम्पनियाँ शामिल होंगी।