Shivraj Singh Reporter
शोसल डिस्टिंग की उडी धज्जियां
150 लोगों में दो ही मास्क पहने
UP:खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर ब्लाक परिसर के हाल में
एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। और इसका आयोजन का नेतृत्व कर रही थी ।
माननीय ऋतु प्रिया , खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर और उनके सहयोगी एडीओ पंचायत अधिकारी वीरेंद्र यादव और जितेन्द्र यादव और अधिकारी जिसकी अध्यक्षता कर रहे थे।
जो कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं । जैसे आवास मनरेगा ,नरेगा शौचालय कार्य को लेकर चर्चा कर रहे थे।
इसके अलावा प्रशासन द्वारा फिलहाल में नवीन योजनाओं कोन कोन सी शुरू हुई।उस
विषय पर जोर शोर से काफी चर्चा हुई है। जानकारी के बारे मे क्षेत्र के सभी प्रधान को अवगत कराया गया है।
पेंडिंग कामों के जल्द शुरू किया जाया ।उनको पूरा किया जाया।
उस मौके पर समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर ऋतु प्रिया ,एडीओ पंचायत अधिकारी वीरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव,
सभी जगह के करीब 100 से 150 लोगों उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के वारे में विस्तार से
कोवीड 19 की तीसरी लहर आने वाली है।इससे लड़ने को लेकर कैसी है तैयारी जिला इटावा प्रशासन की है। तैयारियां पर एक नजर डालते हैं?
कैमरे ने कैद की तस्वीरें जिसमें विगर मास्क लगाएं
लोग नजर आये।
शोसल डिस्टिंग की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां कोरोना काल मे तीसरी लहर आने को है फिर भी यहां के शासन-प्रशासन को कोई चिंता नहीं है। उनको कुछ फर्क नहीं पड़ता ।
इन लोगों पर जल्द हो कार्यवाही..?
१* ऋतु प्रिया मास्क लगाएं नजर आई
२* वीरेंद्र यादव मास्क लगाएं नजर आए
ब्लाक जसवंतनगर में समीक्षा बैठक में कम-से-कम 100 से 150 लोगों मौजूद थे।
मीटिंग में कोई भी अधिकारी अपने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था। कैद की कैमरे में तस्वीरें
किसी ने नही किया शोसल डिस्टेसिंग का पालन
ब्लाक जसवंतनगर राम भरोसे।
खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है कोरोना काल मे तीसरी लहर आने को है फिर भी यहां के शासन-प्रशासन को कोई चिंता नहीं है
लोकल प़शासन के कोई भी अधिकारी की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विधायक ना ही ब्लाक प्रमुख भी नहीं धयान नहीं
ध्यान दें रहे हैं। उनको तो चलकर देखना चाहिए कि
हमारे क्षेत्र के कार्यालयों में क्या चल रहा है।
विगर मास्क वालों पर तुरंत हो कार्यवाही।
जिला कलेक्टर को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी लोगों पर उचित कार्रवाई करें।