लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें – कमिश्नर
रीवा( MP):कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। शासकीय सेवक के सेवानिवृत्ति से तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण तैयार करके पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। वर्तमान में पेंशन प्रकरण ऑनलाइन दर्ज किये जा रहे हैं। इसमें शासकीय सेवक की जन्मतिथि, शासकीय सेवा में उपस्थित होने के दिनांक तथा उसके द्वारा परिवार के सदस्यों के नामांकन की जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करायें। पेंशन प्रकरण के संबंध में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर आहरण संवितरण अधिकारी तथा संबंधित लेखापाल पेंशन कार्यालय एवं जिला कोषालय से संपर्क कर कठिनाईयों का निराकरण करें।
कमिश्नर ने कहा कि संभागीय पेंशन अधिकारी हर सप्ताह पेंशन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी प्रस्तुत करें। पेंशन प्रकरणों में अनावश्यक आपत्तियां दर्ज न करें। प्रकरण में यदि किसी तरह की कमी है तो आहरण संवितरण अधिकारी को अवगत कराकर उसे दूर करायें। जिस व्यक्ति ने वर्षों शासकीय सेवा की है उसे सेवानिवृत्ति दिनांक पर ही समस्त स्वत्वों का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। पेंशन प्रकरणों के लंबित रहने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मानवीय दृष्टिकोण से पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की गई। संभागीय पेंशन अधिकारी आरके प्रजापति ने बैठक में बताया कि स्वास्थ्य विभाग तथा गृह विभाग में अधिक वेतन की राशि की वसूली न होने के कारण बड़ी संख्या में पेंशन प्रकरण लंबित हैं। बैठक में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा केपी तिवारी, प्रभारी संयुक्त आयुक्त सतीश निगम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।