मध्य प्रदेशरीवा

निर्यात संवर्धन हेतु कार्यशाला आज

निर्यात संवर्धन हेतु कार्यशाला आज

रीवा (MP): रीवा जिला औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों में तेजी से उभरता हुआ विन्ध्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण केन्द्र है। जहां विगत दस वर्षों से कृषि, औद्योगीकरण, आधारभूत सुविधाओं में उत्तरोत्तर प्रगति हुई है, साथ ही सर्वाधिक विकास कृषि उत्पादन एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के क्षेत्र में हुआ है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कृषि उत्पादों की मांग हेतु जिले में निर्यात के क्षेत्र में कृषि उत्पाद की संभावनाओं को तलाशने के लिये भारत सरकार की एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) एम.एस.एम.ई.डीआई. एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 27 अगस्त को प्रात:10 बजे से वृन्दावन गार्डेन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को प्रभावी एवं उद्यमियों मे आत्मविश्वास जागृत करने के उद्देश्य से रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की विशेष उपस्थिति रहेगी ।

कार्यक्रम शाला में प्रशान्त बाघमोर सहायक महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण भोपाल द्वारा जिले में खाद्य उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात की संभावनाओं तथा नीलेश त्रिवेदी सहायक निदेशक एम.एस.एम.ई.इन्दौर द्वारा विन्ध्य क्षेत्र में निर्यात संवर्धन की प्रकिया एवं संभावनाओं पर विस्तृत व्याख्यान एवं जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। कुमारी अंजलि सोनी सहायक प्रबंधक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पीतांबर सेरेलेक्स प्रा. लिमि. भोपाल द्वारा बासमती तथा गैर बासमती चावल के निर्यात प्रक्रिया के संबंध में और अनूप जोहरी एवं आशीष केशरवानी अध्यक्ष गंगापार व्यापार मंडल प्रयागराज उ.प्र. द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के नवीन औद्योगिक क्षेत्र घूमा-कटरा में क्लस्टर विकास की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। डॉ. अंकिता पाण्डे वरिष्ठ व्यापार सलाहकार एवं चंदन सत्यार्थी जूनियर एडवाइजर एक्सपोर्ट फेसेलिटेसन सेन्टर एम.पी.आइ.डी.सी.भोपाल द्वारा एक्सपोर्ट फेसेलिटेसन सेल के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। प्रशांत जैन सी.ए. एस.पी.जे.वी. कम्पनी रीवा द्वारा म.प्र. शासन द्वारा उद्योग निवेश प्रोत्साहन योजना एवं भारत सरकार द्वारा प्रदाय किये जा रहे अनुदानों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। कार्यक्रम में महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी द्वारा जिले में औद्योगिक विकास की संभावना की जानकारी दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button