पूणे

देश में पहलीबार अल्कलाईन वॉटर आयोनाइजर का निर्माण एमआइटी पुणे बिजीनेस इनक्यूबेटर का निर्माण

देश में पहलीबार अल्कलाईन वॉटर आयोनाइजर का निर्माण
एमआइटी पुणे बिजीनेस इनक्यूबेटर का निर्माण

News Publis bay Devendra Singh

पुणे: देश में पहली बार एमआईटी ने अल्कलाईन वॉटर आयोनाइजर का निर्माण किया है. इसका जल मानवजाती के लिए वरदान साबित हो सकता है. यह जानकारी माईर्स एमआइटी के संस्थापक विश्वस्त प्रा.प्रकाश जोशी ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
१० वर्ष के कडे संशोधन के बाद एमआइटी के सहयोग से सदानंद उमाले, राजश्री राऊत और सुयोग सपकाल ने अल्कलाईन वॉटर आयोनाइजर का निर्माण किया है. यह जल रोगप्रतिकार शक्ति को बढाने के साथ पाचनसंस्था के कार्य में मदत करता है. शरीर में मौजूद जहरिले घटकों को बाहर निकालना एवं जल में मौजूद पी.एच को संतूलित बनाता है. साथ ही पिलिया, टाईफाइड, डाइबेटिज आदि संक्रमित रोगों को बचाता है. कैंसर, स्ट्रोक, एसिडिटी एवं अन्य पेट की बीमारियों से दूरी बनाएं रखता है. इस जल से दिल, गुर्दे और लिवर स्वस्थ रहता है तथा हड्डियां मजबूत बनती है.
देश में अधिकतर लोग दुषीत जल से बीमारी के शिकार होते है. ऐसे में बाजार में प्यूरिफाइर का बडे पैमाने पर इस्तेमाला होता है. लेकिन इससे जल का आवश्यक मिनरल निकलने से मनुष्य की रोगप्रतिकार शक्ति कम होती है. उक्त सारी बातों को ध्यान में रखते हुए २२ नवम्बर २०१९ को हाई कोर्ट के आदेश अनुसार आर ओ. प्यूरिफाइर पर पाबंदी लगाई है.
इसी बीच एमआईटी के बिजनेस इनक्यूबेटर की ओर से मेक इन इंडिया तहत देश के पहले अल्कलाईन वॉटर आयोनाइजर का निर्माण कर उसका शुभारंभ किया गया है.
आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ. अरविंद कुलकर्णी, सदानंद उमाले, और सुयोग सपकाल उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button